Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शुभलक्ष्मी राइस मिल से त्रस्त ग्रामीण हुए गोलबंद, उपायुक्त को सौंपा आवेदन

मिल से निकलने वाला गन्दा पानी और उड़ने वाली धूल से ग्रामीण हो रहे बीमार

0 492

गिरिडीह : गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गादी श्रीरामपुर गाँव के लोग इन दिनों कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाईयां इलाके के संसाधनों का अंधाधुंध दोहन तो कर रही हैं, पर बदले में यहाँ के लोगों को श्रापित जीवन जीने का उपहार दे रही हैं. एक ऐसा जीवन जिसमें हवा – पानी, सब में फैला प्रदूषण का ज़हर है और उस ज़हर से उपजी तरह – तरह की बीमारियाँ हैं. पर अब कुछ ग्रामीणों ने मोर्चा खोलना प्रारंभ कर दिया है.

गादी श्रीरामपुर के ऐसे ही कुछ ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में संचालित शुभलक्ष्मी राइस मिल के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है और गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा को आवेदन सौंप कर राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इन ग्रामीणों का आरोप है कि शुभलक्ष्मी राइस मिल का संचालन कई नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है. इस मिल से उड़ने वाली धूल और गन्दगी ने गाँव के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चावल बनाने के लिए धान का इस्तेमाल होता है और इस प्रक्रिया में इतनी भारी मात्रा में धूल उड़ती है कि गाँव के लोग तंग आ चुके हैं. उनके घरों में धूल का अम्बार लगा रहता है और इस धूल-गर्दे की वज़ह से वे कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. लोगों को सांस सम्बन्धी बीमारियाँ हो रही हैं और साथ ही कई लोगों को एलर्जी की समस्या भी हो रही है.

इसके साथ ही इस फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी ना सिर्फ ग्रामीणों की ज़मीनों को बंजर बना रहा है, बल्कि ये पानी जलस्रोतों को भी बर्बाद कर रहा है. खास तौर पर श्मशान घाट में स्थित बरसाती नाले में जाकर ये गंदा और दूषित पानी गिरता है. हालात ये हैं कि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले ग्रामीणों को अब फैक्ट्री का गंदा पानी ही नसीब में है.

इन परिस्थितियों में ग्रामीणों के अन्दर आक्रोश पनप रहा है और यदि जल्दी ही फैक्ट्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण गोलबंद होकर आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे.

आवेदन देने वालों में सनातन साहु, सोनू राम, मुन्ना साव, राजू सिंह, बिनोद रवानी, सूरज राम, मजबूल मलिक, मो अरमान, अतहर इमाम, सैयद असीम हुसैन, रंजीत ठाकुर, जगदीश रवानी, राजेश कुमार दास के साथ कई ग्रामीण शामिल हैं.

 

…… इस खबर का विडियो देखने के लिए जुड़ें हमारे यू ट्यूब चैनल से

Leave A Reply

Your email address will not be published.