शीतलपुर के रहने वाले उमेश दास के घर में देर रात हुआ विस्फोट, सास की मौत, छह घायल
घटना के बाद एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, कहा फोरेंसिक जांच के बाद ही विस्फोट के कारण का चल पायेगा पता
गिरिडीह। शहर के शीतलपुर के रहने वाले उमेश दास के घर में देर रात करीब एक बजे जबरदस्त ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा उठा। घटना में जहां उमेश दास की सास देवंती देवी की मौत हो गई। वहीं सुसर सहित स्वयं 40 वर्षीय उमेश दास, उसकी पत्नी 35 वर्षीय सविता देवी, बेटी 13 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, बेटा 10 वर्षीय सन्नी कुमार व 12 वर्षीय संदीप दास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें बेहतर इलाक के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ साथ पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
धमाके की आवाज सुनकर उठे पड़ोसी
इस संबंध में जानकारी देते हुए आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि वे सभी अपने अपने घरों में सो रहे थे। रात के करीब एक बजे उन्होंने जोरदार ब्लास्ट होने की आवाज सुनी. आवाज़ सुन कर वे सभी घर के बाहर निकल कर आए तो देखा कि उमेश दास के घर में ब्लास्ट हुआ है और आग लगी हुई है। घटना के कारण उमेश दास का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था वहीं पूरा घर भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घर में लगी आग को पानी से बुझाया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
सरकार 108 एम्बुलेंस सेवा पर उठा सवाल
इस दौरान स्थानीय लोगों ने गिरिडीह में 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब घायलों को रेफर किया गया तो उन्होंने 108 में कॉल किया। करीब सवा घंटे तक कहा जाता रहा कि एम्बुलेंस भेज रहे हैं, लेकिन सवा घंटे के बाद गाड़ी खराब होने का हवाला देते हुए एम्बुलेंस भेजने से मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधा किस काम की, जो जरूरत पड़ने पर मरीज को घंटे भर इंतजार कराती रहे और बाद में मना कर दे।
फोरेंसिक जांच के बाद ही विस्फोट के कारणों का चलेगा पता: एसपी
इधर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल घर की हालत को देखते पता चल रहा है कि घर में आग भी लगी है। घर के अंदर से घटना हुई है या बाहर से घटना को अंजाम दिया गया है, इसकी भी जांच की गई है। फोरेंसिक जांच के लिए टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट पता चल पायेगा। तब तक घर को सील कर दिया गया है।
Comments are closed.