Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत लोगों ने किया गेट जाम

वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा

13

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उद्नबाद स्थित दुखिया महादेव मोड़ पर संचालित शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक उद्नाबाद का रहने वाला मुकेश वर्मा उर्फ लालू बताया जा रहा है। वह प्लांट के ओपेन कास्ट यूनिट में काम कर रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गेट जाम करते हुए धरना पर बैठ गए हैं।

 

इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता दीपक पंडित, उपप्रमुख कुमार सौरव, माले नेता राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, जेएलकेएम के बसंत तांती के अलावे झामुमो के कई स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर दबाव बनाया। धरना पर काफी देर तक बैठने के प्रबंधन के लोग सामने आए और वार्ता के लिए तैयार हुए। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही तत्काल दाह संस्कार के लिए पचास हजार रूपये दिए गए। जिसके बाद सभी लोगों ने धरना को समाप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।

मौके पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कहा कि गिरिडीह औद्योगिक इलाके में लगातार हादसा होता है, भीड़ लगती है, नेता आते है, प्रशासन आती है किंतु सुधार नाम की चीज नहीं है। कहा कि एक ऐसी कमिटी बने कि एक घंटे के अंदर मुआवजा का समाधान हो। साथ ही कारखाने में मजदूरों की सेफ्टी सहित अन्य विभिन्न बिन्दूओं पर ध्यान दिया जाये।

Comments are closed.