शिक्षण संस्थानों में भी शान लहराया तिरंगा, देश भक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गिरिडीह। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी शान से तिरंगा लहराया गया। इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी देने के बाद बच्चों के द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुती भी की गई।
इस क्रम में बीएनएस डीएवी में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद वसीम अहमद ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, किरण पब्लिक स्कूल, सीसीएल डीएवी, बोस पब्लिक स्कूल, रॉयल ग्लोबल स्कूल, हन्नी होली सहित अन्य नीजि शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।
इधर शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ आईटीआई में संस्थान के डायरेक्टर रिकेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे का सलामी दी। मौके पर संस्थान के संस्थापक राजेन्द्र वर्मा, डायरेक्टर जावेद अख्तर, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, रूपेश चौधरी, संतोष पासवान के अलावे दीपांशु कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Comments are closed.