शह और मात का खेल जारी, भाजपा के कई लोग झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल
पुरनानगर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण साव एवं रंजीत साव ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की
गिरिडीह : राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को गिरिडीह जिले में भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रमुख लोग झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. झामुमो में शामिल होने वालों में मुख्य नाम भाजपा जिला कोर कमिटी के सदस्य अरुण साव व रंजीत साव का है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू ने उन्हें झामुमो की सदस्यता दिलाई.
भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुए नेताओं ने इस मौके पर कहा कि गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. अरुण साव ने कहा कि गिरिडीह विधायक के कार्यकाल में गिरिडीह में जो विकास के कार्य हुए है, वो पिछले 20 साल में नही हुए थे. आज गिरिडीह में एक बड़ा अस्पताल नही है, बडे शिक्षण संस्थान नही है, CCL क्षेत्र में 50 साल से सड़के नही थी लेकिन विधायक सुदिव्य कुमार के प्रयास से हर मामले में बेहतर कार्य हो रहा है. इनके इन्ही कार्यो से प्रभावित होकर आज उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलाने का निर्णय लिया है ताकि हमारे पंचायत का भी सही विकास हो सके। झामुमो परिवार और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उनका स्वागत किया ।
Comments are closed.