Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहर के अलकापुरी में संचालित बैंक आफ इंडिया का एसी खराब, भीषण गर्मी में ग्राहक के साथ बैंककर्मी परेशान।

282

गिरिडीह। शहर के अलकापुरी में संचालित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पिछले कई सालों से एसी बंद होने के कारण इस भीषण गर्मी में ग्राहक सहित बैंककर्मी को काफी परेशानी हो रही है। विदित हो की इस शाखा में कुल 30 हजार से भी ज्यादा एक्टिव ग्राहक है और कुछ कंपनियों का भी खाता है जिससे हर रोज लाखो का लेन देन होता है, लेकिन इस भीषण गर्मी में इन ग्राहकों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। मौके पर मौजूद बैंक ग्राहक आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पिछले छह सालों से उनका खाता इस बैंक में है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। कहा कि दिखावे के तौर पर सात एसी लगी है पर पिछले कई सालों से बंद पड़ी है। उन्होंने कहा की जल्द एसी नही बना तो ग्राहकों का गुस्सा फूट सकता है।

इधर बैंक के हेड कैशियर गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस गर्मी में ग्राहक बैंक में सुविधा चाहते है लेकिन एसी बंद पड़े रहने से ग्राहक काफी नाखुश है और लगातार बैंक कर्मी से इस बात के लेके नोक झोंक होती रहती है। उन्होंने आंचलिक प्रबंधक से अपील करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द ही की जाए।

Comments are closed.