शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी गाय चोरी की घटना, चिरैयाघाट में गाय चोरी करते युवक धराया
मामले को लेकर जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में थाना प्रभारी से मिले खटाल संचालक, कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। इन दिनों जहां एक ओर बड़े पैमाने पर जारी गौवंश की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर गिरिडीह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन दुधारू पशुओं की चोरी के मामले सामने आ रहे है। कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई है। बावजूद इसके गौवंश की चोरी जारी है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट में सामने आया है। जहां मंगलवार की शाम को अशोक यादव नामक एक व्यक्ति के खटाल से एक दुधारू गाय को खोलकर ले जा रहे थे। हालांकि गाय चोरी करते हुए अरमान कुरेशी नामक युवक को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त युवक ने कुरैशी मुहल्ला के रहने वाले लतिफ कुरैशी के कहने पर गाय चोरी करने और उसे देने की बात स्वीकार की। अशोक यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके खटाल से काली रंग की बाछी (गाय का बच्चा) की चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना भी नगर थाना को दी गई थी।
इधर मामले को लेकर जेएलकेएम के केन्द्रीय संयुक्त सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में अशोक यादव सहित कई खटाल संचालक नगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात की और मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि गिरिडीह में गाय की लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। गाय और गौ मांस की तस्करी करने वाले लोग एक सिंडिकेट बनाकर गाय की चोरी करवा रहे है। कहा कि सिंडिकेट के द्वारा नाबालिग बच्चों के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासनक को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अन्यथा जेएलकेएम इस मामले को लेकर आंदोलन को बाध्य होगी।
