Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने निकले अधिकारी

जाम की समस्या को देखते हुए वन-वे व्यस्था लागू कर सकती है जिला प्रशासन।

216

गिरिडीह। शहर को ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। हालांकि इस बार अधिकारी अतिक्रमण हटाने के साथ ही वन वे की व्यवस्था लागू करने पर भी विचार कर रही है। इसी क्रम में रविवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, एसडीपीओ बिनोद रवानी, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो शहर में निकले और अतिक्रमण हटाने के साथ ही शहर के विभिन्न मार्गो का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क को अतिक्रमण कर रखे ठेला,‌ बाइक चालक और फुटपाथी दुकानदारों को फटकार लगाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान कई ऐसे बड़े दुकानदारों को भी हिदायत दिया गया साथ ही उनके दुकान के बाहर लगे बांस के खूंटे को बलपूर्वक भी हटाया गया।

Comments are closed.