Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वेतनमान में बढ़ोतरी नही किए जाने से नाराज सहायक अध्यापक शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

मांगे पूरी नही होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

189

गिरिडीह। झारखंड सरकार के वेतनमान को लेकर किए गए वादे को अब तक पूरा नही किए जाने के विरोध में सहायक अध्यापक संघ के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस झंडा मैदान से निकलकर टॉवर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान मशाल जुलूस में शामिल पारा शिक्षकों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर संघ के नेताओं ने कहा कि वेतन मान सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में हुए चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांगों को पूरा करने का वादा किए थे। साथ ही उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में उन्होंने शिक्षकों के साथ सरकार बनने पर 3 महीने के अंदर वेतनमान लागू करने का आश्वासन किया था। जिसे अब तक पूरा नही किया गया है। कहा कि मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

मौके पर प्रखंड सचिव राजकुमार, मनोज कुमार शर्मा, कौसर बक्शी, रमेश कुमार, कमिश्नर यादव, नवीन कुमार, पशुपति पांडे, राजदेव, मुकेश पासवान, ठाकुर दास, रवि रंजन सिंह, शलाकात अंसारी, शिव शंकर प्रसाद वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.