विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने किया ग्राम स्वशासन अभियान एवं कॉमन्स ग्राउंड इनिशिएटिव के तहत कार्यक्रम
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को किया पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक


गिरिडीह। ग्राम स्वशासन अभियान और कॉमन्स ग्राउंड इनिशिएटिव के तहत अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फुलची स्थित एसएचजी भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्रीबांक, चंपापुर, मेडनीसारे, फुलची, बरमसिया-2 और पंडरी गांवों के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय के सदस्यों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना रहा। इस दौरान एसएचजी सदस्य, पीआरआई सदस्य, शिक्षक और युवाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने गांव के प्रमुख हिस्सों का भ्रमण कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुँचाया।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा 4-5 और 6-9), निबंध प्रतियोगिता (कक्षा 8-10), क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 6-10) का आयोजन किया गया। जिसमें 2130 बच्चों ने भाग लेते हुए ‘हमारा हरित भविष्य’ और ‘पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका’ जैसे विषयों पर अपनी प्रतिभा और सोच को साझा किया।
मौके पर फुलची पंचायत मुखिया लॉरेंस सुनील सोरेन ने सभी को पर्यावरण बचाने को लेकर कई उपाय भी बताएं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शिव पांडेय ग्राम स्वशासन अभियान के टीम का भरपूर सहयोग रहा। साथ ही पंचायत समिति विपुल कुमार चौधरी के मौजूदगी में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

Comments are closed.