Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विश्वकर्मा समाज की महिला अध्यक्षा ने पद से दिया इस्तीफा, समाज के कुछ लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

83

गिरिडीह। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के द्वारा बीते 7 सितंबर को हुए सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में महिला कमिटी का गठन करते हुए भाजपा नेत्री उषा कुमारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। कमिटी गठन के दो दिन बाद ही बुधवार को उषा कुमारी ने रेखा देवी, संजना शर्मा सहित समाज की अन्य महिलाओं के साथ पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान प्रेसवार्ता कर ऊषा कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज कुछ लोगों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए बनाया गया है। समाज में सिर्फ महिला सम्मान की बात की जाती है, जबकि सच्चाई में महिलाओं को सिर्फ कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता है। जिसे बर्दाश्त नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए घर से बाहर निकाल कर कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का प्रयास करना है।
कहा कि आने वाले दिनों में समाज में मनमाना रवैया अपनाने वाले पदाधिकारियों के क्रियाकलाप को भी उजागर किया जाएगा।

Comments are closed.