वन विभाग की कार्रवाई में 35 बोरा अवैध लकड़ी का कोयला (चारकोल) जब्त
चपुआडीह में पिकअप वैन से मिला लकड़ी का कोयला
गिरिडीह। वन प्रमंडल पदाधिकारी को सखुआ के लकड़ी से निर्मित लकड़ी कोयले की अवैध परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देशानुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक के द्वारा एक टीम गठित की गई तथा मधुपुर गिरिडीह मुख्य सड़क पर टीम के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया। चपुवाडीह के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को देखा गया। वन विभाग की टीम को देखकर गाड़ी चालक ने कुछ दूर पहले ही उक्त गाड़ी को खड़ा कर दिया और उतरकर भागने लगा। वनकर्मियों द्वारा चालक का पीछा किया गया परंतु चालक फरार हो गया।
गाड़ी से तिरपाल हटा कर देखा गया तो उस पर लगभग 35 बोरा लकड़ी कोयला (चारकोल) लदा हुआ पाया गया। उक्त वाहन में उस चारकोल से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर क्षेत्रीय कार्यालय बेंगाबाद ले जाया गया। फिलहाल वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार, वनरक्षी राजेश कुमार पंडित, आशीष रंजन मिश्रा, पप्पू कुमार शर्मा आदि शामिल थे।
Comments are closed.