वन भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई, बंशीडीह सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध पक्की चारदीवारी तोड़कर अतिक्रमण हटाया

गिरिडीह। वन विभाग ने जिले के बंशीडीह सुरक्षित वन क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन पक्की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। उक्त कार्रवाई वन क्षेत्र पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया गया था कि वन भूमि पर अवैध रूप से पक्की घेराबंदी की जा रही है।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल चारदीवारी को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था, जो वन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
कार्रवाई के दौरान प्रभारी वनपाल अमर कुमार विश्वकर्मा के साथ वनरक्षी बिरेंद्र कुमार, सुरुचि कुमारी, अन्नू सोरेन, संजय कांत यादव तथा अन्य वनकर्मी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीम ने संगठित तरीके से पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया।


वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जे को किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में विभाग सख्ती बरतते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे वन क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा कानूनन कार्रवाई की जाएगी
