वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी की मौत, तीन घायल


गिरिडीह। गिरिडीह जिले के देवरी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम बैरिया में बुधवार की शाम को करीब चार से पांच बजे के बीच हुए हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। इस घटना से जहां एक और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों ने बताया कि मृतका मुमताज अंसारी की पुत्री थी। बताया कि बुधवार की शाम को घर के बाहर मुमताज अंसारी की बेटी सहित अन्य बच्चियां खेल रही थी। तभी जेत आंधी के साथ बारीश शुरू हुई। इस दौरान गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से मुमताज अंसारी की बेटी की जहां मौत हो गई। वहीं अन्य तीन बच्चियां घायल हुई है।

Comments are closed.