Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू, डीसी और एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी चुनाव संबधित जानकारी, कहा लोग निर्भिक होकर करें मतदान

पांचवे चरण में कोडरमा लोकसभा के साथ गांडेय विधानसभा में होगा चुनाव, 26 को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू कोडरमा लोकसभा में 21 लाख मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग एसपी ने कहा सोशल मीडिया पर होगी विशेष नजर, एडमिन सहित अन्य पर होगी कार्रवाई

0 401

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव की घोषणा होने के बाद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे उप निर्वाचन अधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी और डीपीआरओ अंजना भारती ने शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला निर्वाच पदाधिकारी श्री लकड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत कोडरमा लोकसभा के लिए नामांकन की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा और इसके साथ ही उसी दिन से नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। नॉमिनेशन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 3 मई हैं। जबकि नामांकन पत्र की स्क्रुटनी 4 मई और नामांकन वापस लेने की तिथि 6 अप्रैल होगी। बताया की 20 मई को मतदान होना है और इसी दिन गांडेय उप चुनाव के लिए भी मतदान किया जाना है। जबकि चार जून को पचम्बा बाजार समिति में मतगणना होगी।

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों के बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया की संसदीय क्षेत्र 5 कोडरमा में टोटल वोटरो की संख्या 21 लाख 84 हजार 116 है। जिसमें कोडरमा विधानसभा में 4 लाख 820 के करीब है। वहीं हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा में 3 लाख 84 हजार 372 है। कोडरमा लोकसभा के गिरिडीह जिले में पड़ने चार विधानसभा में क्रमशः धनवार विधानसभा में 3 लाख 62 हजार 24, बगोदर में 3 लाख 78 हजार 683, जमुआ में 3 लाख 45 हजार 560 और गांडेय में 3 लाख 12 हजार 657 मतदाता है।

बताया की मतदान केंद्रों का पिछले बार हुए सोशल ऑडिट के कई कमी पाई गई है। जिसमे सही से बिजली, पानी और शौचालय की व्यस्था नही होना शामिल है। जिसे बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि इस बार जिले के करीब 50 फीसदी मतदान केंद्रों में लाइव टेलीकास्टिंग के वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी, जो सीधा मतदान के दिन चुनाव आयोग से जुड़ा रहेगा, जिसकी खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त निगरानी करेंगे। बताया की कोडरमा लोकसभा के गिरिडीह जिले में पड़ने वाले हर विधानसभा में एक महिला मतदान केंद्र और दिव्यांगों के लिए एक पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए जाने है। जहां उसी के अनुसार मतदान कर्मी भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। बताया की जमुआ, गांडेय, धनवार और बगोदर के लिए गिरिडीह कॉलेज से ही मतदान कर्मियो को रवाना किया जाएगा। जबकि कोडरमा और बरकट्ठा के ईवीएम 5 बजे शाम को सिर्फ मतदान खत्म होने के बाद पचम्बा बाजार समिति में लाये जायेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसके वजह से सभी नए योजनाओं पर रोक भी लग चुका है। बताया की कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए 11 हजार मतदान कर्मी की जरूरत पड़ना है और करीब इतने मतदान कर्मियो को ट्रेनिंग भी दिया जाना है। बताया की अब तक जितने बार जांच किए गए है इसके बाद जरूरत के आधार पर जिले में 14 मतदान केंद्र को बदला गया है। जबकि 95 फीसदी मतदान केंद्र स्कूल में बने हुए है।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया की अधिसूचना जारी होने के दिन से एफएसटी और एसएसटी भी सक्रिय रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। क्योंकि जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 800 के करीब है और उसी के अनुसार एफएसटी का कार्य भी होगा। जिसकी पूरे जिले में गतिविधि जारी रहेगी। जबकि एसएसटी की टीम जिले के इंटर डिस्ट्रिक्ट स्तर पर कार्य करेगा और हर चेक पोस्ट पर तैनात होगा।

कहा कि चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष नज़र रखी जायेगी। इस चुनाव के सामाजिक माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने का अहवान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.