Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं में दिखा उत्साह, जिले के सभी 6 विधानसभा में 66.41 प्रतिशत हुआ मतदान

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर दिखा अधिक उत्साह

242

गिरिडीह। लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के तहत बुधवार को गिरिडीह के 6 विधानसभा सहित सुबे 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। मतदान को लेकर लोगों में सुबह से खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे लगी हुई थी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जहां हर वर्ग ने बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक गिरिडीह जिले में 66.41 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान धनवार विधानसभा में जहां 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बगोदर विधानसभा में 62.78 प्रतिशत, जमुआ विधानसभा में 60.37 प्रतिशत, गिरिडीह में 67.45 प्रतिशत तथा डुमरी में 70.85 प्रतिशत मतदन हुआ। जबकि गांडेय में 73.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान को लेकर सुबह से विभिन्न मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लुबी लुबी कतारे लगने लगी थी। इस दौरान बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर गजब का जज्बा देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए कोई व्हील चेयर से तो कोई परिजनों का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंच रहे थे। इस दौरान बुजुर्गों ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी बनें, लेकिन हमें अपने वोट का हर बार सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि सभी को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। शहरी क्षेत्र के गार्डेना गली के रहने वाले 91 वर्षीय सूरज नाथ प्रसाद ने कहा कि उन्हें आंखों से भले कम दिखाई देने लगा हो और कानों से कम सुनने लगा हो, लेकिन मतदान करने का जज्बा आज भी पहले जैसा ही है। बुधवार सुबह को सूरज नाथ ने परिवार के सदस्यों के साथ शहरी क्षेत्र के श्रीराम भवन में बने 114 नंबर बूथ पर जाकर अपना मतदान किया वहीं प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।

Comments are closed.