रोटरी ग्रेटर एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम ने वृद्धा आश्रम में किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
वृद्धों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही दी गई दवाइयां

गिरिडीह। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सोमवार को रोटरी गिरिडीह ग्रेटर एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए स्नेहदीप वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉ विकास लाल ने योगदान देते हुए बुजुर्ग महिलाओ एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान सभी वृद्ध जनों को दवाईया मुहैया कराने के साथी ही दोपहर का भोजन भी कराया गया।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाड़ियां, कार्यक्रम समन्वयक अनिल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, आईपीपी सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सीए आकाश रोशन, पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा, इंजीनियर अजय कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के नर्सिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
