Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स ने निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल में किया शिविर का आयोजन

छात्राओं व अभिभावकों को दी गई सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की जानकारी

184

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स ने शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के महेशमुण्डा में संचालित निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के महत्व पर एक शिक्षा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 550 छात्राओं और 350 अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान कपल्स के कई पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

शिविर में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 अमिता राय ने सर्वाइकल कैंसर के जोखिम और टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है, और यह बालिकाओं के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Comments are closed.