Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी, इनरव्हील व श्री श्याम सेवा समिति ने किया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

करीब 400 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित दी गई जानकारियां

90

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह, श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में के द्वारा गुरुवार मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम सेवा समिति के सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बगड़िया, गुणवंत सिंह मोंगिया सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में जमशेदपुर से आईं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोटेरियन प्रीति सैनी एवं रोटेरियन गुरप्रीत कौर भाटिया ने शहर के कार्मेल स्कूल, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉलर बीएड कॉलेज, सुभाष इंटिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं मोंगिया स्कूल से आए 400 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से आवश्यक जानकारियां दी। इस दौरान बताया गया कि स्कूली बच्चों को कई कारणों से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कभी-कभी बच्चे मानसिक तनाव के कारण कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं, इन सबसे बाहर निकलने के लिए कई उपाय एवं जानकारी उनके द्वारा दिए गए।

सेमिनार को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी प्रसाद ग़ौरीसरिया, इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्ष सोनाली तर्वे, सेमिनार संयोजक मनीष तर्वे, विकास बगड़िया, विजय सिंह, पवन चूड़ीवाला, डॉ तारकनाथ देव, अमित गुप्ता, विकास बसईवाला, अभिषेक जैन, तरणजीत सिंह, संजय शर्मा, मनीष बरनवाल, आशीष तर्वे, प्रभाष कुमार दत्ता, प्रशांत बगडिया, सुमित बगड़िया, राखी झुनझुनवाला, कविता राजगढ़िया, रंजना बगेड़िया, मोना चूड़ीवाला, श्वेता बगड़िया, संगीता बसईवाला, कृति गुप्ता, स्मिता बरनवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.