Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने की अधिकारियों के अलावे शांति समिति के साथ की बैठक

नगर विकास मंत्री के अलावे सभी विधायक हुए शामिल, विधि व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

23

गिरिडीह। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव के साथ ही शौर्य और पराक्रम का महापर्व रामनवमी को सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। जिले के सभी अनुमंडल स्तर व विभिन्न थाना में शांति समिति की बैठक होने के बाद शुक्रवार को नगर भवन मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति के पूर्व झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार की उपस्थिति में रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक बैइक हुई। जिसमें उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, मे एसपी डॉक्टर विमल कुमार, जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डुमरी विधायक जयराम महतो, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, धनवार विधायक प्रतिनिधि अशोक उपाध्याय के अलावे डीडीसी स्मृति कुमारी, अपर समार्हरता विजय सिंह विरुआ, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते सहित जिले के कारीब करीब सभी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जहां रामनवमी की तैयारी का फीडबैक लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देकर मंत्री सुदिव्य कुमार बैठक से चले गए। वहीं बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने घोडंथंबा मामले में हुए कार्रवाई को लेकर अधिकारियो पर जमकर भड़के और कहा कि पर्व त्योहार के दौरान अराजकता कोई ओर फैलाता है, जबकि कार्रवाई भाजपा कार्यकर्ताओं को तारगेट कर किया जाता है।

 

डीसी ने लोगों से की अपील, कहा सोहार्द रूप से मनाए त्योहार

इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ विमल कुमार ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों से थाना व अंचल स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की जानकारी लेने के साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा। उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों और आमजनों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी दृष्टिकोण के साथ हमने शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की। डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि पर्व के दौरान पेयजल एवं बिजली संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा। सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए जाएंगे। जिला मुख्यालय की सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा। पर्व के दौरान जुलूस का पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से निगरानी की जाएगी।

उपद्रव व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: एसपी

वही एसपी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है। सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों के बड़ी ईमारतों पर भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की बात कही। साथ ही आमलोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। कहा कि किसी भी तरह का उपद्रव व अफवाह फैलाने वाले असमाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.