रामनवमी के मौके पर अहले सुबह निकला रामभक्तों का अखाड़ा, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर
बड़ा चौक, पचंबा, महेशलुंडी में रामभक्तो ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा को लेकर सक्रिय दिखी गिरिडीह पुलिस


गिरिडीह। शौर्य व पराक्रम का महापर्व रामनवमी को लेकर रविवार की अहले सुबह पूरा शहर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। हर एक रामभक्त अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ करता दिखा। रविवार की अहले सुबह जहां एक ओर पो फटने से पहले डंको की आवाज गूंजनी शुरू हो गई थी। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अखाड़ा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के बीच अखाड़े में शामिल लोग अपने शोर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते दिखे।
सुबह के अखाड़े में शहर के विभिन्न मुहल्लों के अखाड़ा समितियों के द्वारा अखाड़ा निकाला गया। जिसमें लाठी, तलवार समेत अन्य परंपरागत अस्त्रों के साथ युवा, बच्चे, बेटियां शामिल हुई और अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए शहर के बड़ा चौक पहुंची।
बड़ा चौक में विश्व हिन्दू परिषद, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी नवयुवक समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अन्य संगठनों के द्वारा बनाए गए मंच से सभी अखाड़े का स्वागत किया गया और खेल का प्रदर्शन कर रहे रामभक्तो का उत्साह बढ़ा रहे थे। वहीं शहर के टॉवर चौक, पचंबा, महेशलुंडी सहित अन्य स्थानों पर भी उत्साह के साथ स्थानीय अखाड़ा कमिटियों के द्वारा उम्दा खेलो का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय रही। जिला मुख्यालय के नगर, मुफ्फसिल और पचंबा थाना समेत जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मुस्तैद दिखे।
शहर के बड़ा चौक में एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अर्धसैनिक बलों के साथ तैनात थे। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से अखाड़ों पर नज़र रखी जा रही थी।

Comments are closed.