Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राजधनवार में खुली एक्सिस बैंक की शाखा, बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन

एक्सिस बैंक की शाखा खुलने से राजधनवार के ग्राहकों को होगी सहूलियत : बाबूलाल

193

गिरिडीह : एक्सिस बैंक की 5609वीं शाखा का उद्घाटन बुधवार को गिरिडीह जिले के राजधनवार में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शामिल हुए. बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर बैंक के बोकारो क्लस्टर हेड सतीश कुमार, विपणन क्लस्टर हेड कृष्णा सिंह, शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार वर्मा और परिचालन प्रमुख मोहम्मद लुकमान समेत अन्य कर्मचारियों ने सभी आगुंतकों का स्वागत करते हुए बैंक की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस शाखा में सभी प्रकार की जमा, निकासी, कृषि संबंधी लोन, व्यवसाय व अन्य सभी लोन के साथ-साथ स्वर्ण लोन भी उपलब्ध रहेंगे। इस शाखा के साथ ही एक्सिस बैंक की एटीएम सुविधा भी शुरू हो गई जिसमें निकासी के साथ-साथ रुपए जमा भी किए जा सकेंगे. यह शाखा पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत शाखा है जिसके माध्यम से सभी प्रकार की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

वर्तमान में एक्सिस बैंक की मियादी जमा अधिकतम ब्याज दर 7.20% सामान्य नागरिकों के लिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है जो कि अपने प्रतिद्वंदी बैंक की तुलना में अधिक है।

Comments are closed.