Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राजदाह धाम घूमने जा रहे जीजा-सरहज की सड़क दुर्घटना में मौत, चार घायल

ऑटो से राजदाह धाम जा रहे थे सभी, चार पहिया वाहन बाराडीह पेट्रोल पंप के पास मारा टक्कर

738

गिरिडीह। बिरनी के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पेट्रोल पंप के समीप रविवार को दोपहर बाद हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों का पहचान भरकटृटा निवासी 60 वर्षिय चंद्रशेखर राम और चंदौरी निवासी 45 वर्षिय रजनी देवी के रूप में की गई है। इस दौरान स्थानीय लोग राहत बचाव में जुटे, और सभी घायलों को बिरनी स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां इलाज के क्रम में दोनांे को मृत घोषित कर दिया गया। दोनो आपस में जीजा और सरहज बताए जा रहे हैं। वहीं अन्य घायलों में चंदौरी निवासी सत्यनारायण गुप्ता, 15 वर्षिय आयुष कुमार, 21 वर्षिय रिया कुमारी और 52 वर्षिय सुनीता देवी बताई जा रही है।

इधर मृतकों के परिजनों ने बताया कि ऑटो से एक ही परिवार के लोग राजदाह धाम के नेचर पार्क घूमने जा रहे थे। इसी दौरान बाराडीह पेट्रोल पंप के समीप एक चार पहिया वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलटी मार दिया और रजनी देवी व चंद्रशेखर राम की मौत हो गई। बताया कि मृतका रजनी देवी दिल्ली की रहने वाली थी और एक शादी समारोह में शामिल होने सरिया आई हुई थी। शादी में शामिल होने के बाद रजनी देवी अपने रिश्तेदारों के साथ बहन से मिलने भरकट्टा पहुंची और उसके बाद सभी नेचर पार्क घूमने राजदाह धाम जा रहे थे। इसी दौरान दोनों सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।

sawad sansar

इधर भरकट्टा ओपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोनो मृतकों के शव को परिजनों से बातचीत कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।

Comments are closed.