मॉर्निंग वॉक कर घर लौटे डॉक्टर को अपराधियों ने बंधक बनाकर दिया डकैती की घटना को अंजाम, नगदी समेत लाखों रुपय लूट कर हुए फ़रार

गिरिडीह। गिरिडीह अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी में अहले सुबह डॉक्टर हरिन्द्र कुमार के घर पर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधी करीब तीन की संख्या में थे और सभी बाइक से आए थे। घटना के बाबत बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाॉक कर लौटे डॉक्टर हरिन्द्र कुमार से दवा लेने के बहाने अपराधी उनके घर में घुसे और डॉक्टर हरिन्द्र कुमार को अपने कब्जे में लेते हुए घर में बंधक बना लिया । इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे हुए लाखों रुपय के जेवरात के साथ नगदी लूट कर फ़रार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान घटना कि सूचना मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
