Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर अभाविप ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

भाग लेने वाले युवाओं में कड़ी धूप के बाद भी दिखा उत्साह

70

गिरिडीह। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को सर्कस मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कड़ी धूप के बावजूद काफी संख्या में युवाओं और युवतियों ने भाग लिया और खेल के प्रति अपने उत्साह का परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस के जिला कार्यवाहक मुकेश रंजन सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, विहिप नेता शिवपूजन कुमार, सतीशवर सिन्हा और छात्र संगठन के नेता कृष्णा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ शामिल रही। तेज गर्मी के कारण कुछ प्रतिभागी दौड़ते समय बीच में गिर पड़े, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। इसके बावजूद युवाओं का जोश कम नहीं हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर अभाविप नेता कृष्णा द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों से प्रेरणा दिलाना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश में बदलाव ला सकती है और ऐसे आयोजनों से उनमें खेल के प्रति लगाव बढ़ता है।

Comments are closed.