Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मृतक दामोदर गोप के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री सुदिव्य सोनू, बंधाया ढांढस

पीड़ित परिवार को किया आर्थिक मदद, सीसीएल प्रबंधन की ओर से हर संभव सहयोग कराने का दिया आश्वासन

535

गिरिडीह। बीते दिनों सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद चिलगा में हुई दामोदर यादव मामले में जहां एक ओर मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस अपराधिक घटना को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबे के नगर विकास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू चिलगा पहुंचे और मृतक दामोदर गोप के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए झामुमो की ओर से 50 हजार रूपये देकर आर्थिक मदत की। साथ ही सीसीएल की ओर से ढाई लाख की मदत भी करवाए। इस क्रम में मृतक के परिजनों को अम्बेडकर आवास, बच्ची की पढ़ाई का खर्च और उनके बेटे को नौकरी देने सहित अन्य सरकारी सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया गया।

sawad sansar

मौके पर नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने कहा कि इस तरह की अपराधिक घटना को किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा। कहा कि इस दुखद और मर्माहत की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार के आंसू को पोछने के लिए आए है। कहा कि राजनीत करने के कई जगह है, पीड़ित परिवार के साथ राजनीत करना किसी भी हालत में उचित नही है। परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए वे कटिबद्ध है।

इस दौरान सीसीएल के जीएम बासव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव, झामुमो नेता रॉकी सिंह, रूपेश रजक, अंकित सहाय सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Comments are closed.