Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विहिप और बजरंगा दल ने दिया धरना

बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की की मांग

16

गिरिडीह। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले कुछ दिनों से जारी सांप्रदायिक दंगे व हिन्दूओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गिरिडीह जिला इकाई के द्वारा शनिवार को शहर के टॉवर चौक पर धरना दिया गया। धरना में बैठे विभाग मंत्री अनुप यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री भरत साहू, जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, जिला सह संयोजक गुडू यादव ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिन्दूओं को तारगेट कर हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री तृष्टीकरण की राजनीति में लगी हुई है। इस दौरान सभी ने बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित करने, बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब शुरू करने की मांग की। धरना में प्रशासनिक प्रमुख अरूण वर्णवाल, समस्ता प्रमुख गौतम कुमार, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, पंकज कंधवे सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

Comments are closed.