मुखिया शिवनाथ साव ने किया बुजुर्ग, असहाय का सम्मान, ठंड का देखते हुए बांटे पांस सौ कंबल
मानव सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं: शिवनाथ

गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में सोमवार सेवा और समर्पण की एक अनुपम तस्वीर देखने को मिली। कड़ाके की ठंड और गिरते पारे के बीच, गरीबों और असहायों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से बुजुर्ग, असहाय सम्मान समारोह का आयोजन कर उनके बीच कंबल वितरण किया गया। बुजुर्गो व असहायों के लिए पहल पंचायत के कर्मठ मुखिया शिवनाथ साव के विशेष प्रयास और सीसीएल के सहयोग से की गई। समारोह के दौरान कंबल मिलने के बाद बुजुर्गों और दिव्यांगों के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान देखने को मिली। यहां तक कि कई बुजुर्गों की आँखें भी नम हो गई थी। इस दौरान मुखिया शिवनाथ साव स्वयं आगे बढ़कर कतारों में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर उन्हें कंबल ओढ़ाया और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान करीब पांच सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। कहा कि लोगों को अपने आस-पास रहने वाले असहाय व जरूरतमंदों को इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल देना चाहिए, जिससे कि वे इस कड़कड़ाती ठंड में बच सके।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में किसी असहाय को सहारा देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। महेशलुंडी पंचायत ने आज जो संवेदनशीलता दिखाई है, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है। वहीं विशिष्ट अतिथि मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीसीएल पदाधिकारी अनिल पासवान, डॉ. परिमल सिन्हा, सम्मी कपूर, पूर्व मुखिया राम लखन पांडे और पूनम देवी ने भी सामाजिक सरोकार से जुड़े इस पहल की सराहना की कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय ठाकुर, जगत पासवान, जगदीश दास, बासुदेव दास, राजू हजाम, गोविंद दास, रमेश कंधवे, मोहम्मद रिजवान, सागर ठाकुर और मोहम्मद छोटू सहित अन्य युवाओं का भी सराहनीय योगदान रहा।
