Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुखिया पति को धमकी देने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी डॉ विमल कुमार ने दी जानकारी

143

गिरिडीह। जिले के भेलवाघाटी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के मुखिया पति सफदर अली अहमद के घर पर नक्सल पर्चा छोड़ने वाले एवं उसे कॉल पर धमकी देने वाले दो नक्सलियो को गिरिडीह पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों को झारखंड एवं बिहार के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को मुखिया के पति के घर पर नक्सल पर्चा छोड़ा गया था। इसके साथ ही अगले दिन उसे फोन पर भी धमकी देते हुए लेवी की मांग की गई थी।

मामले में आवेदक के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें अभियान एएसपी, खोरीमहुआ एसडीपीओ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी एवं गुनियाथर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस मामले में गठित टीम द्वारा झारखंड और बिहार के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर बिहार के बटिया थाना क्षेत्र के बुढ़ियालापर निवासी अनवर अंसारी एवं बुद्धन मुर्मू को गिरफ्तार किया। इस दौरान धमकी देने के लिए प्रयोग के लिए मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार नक्सल बिहार के सिद्धु कोड़ा के दस्ते के सदस्य थे और उनके विरुद्ध चरकापत्थर थाना में पहले भी कई मामले दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चुके है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज है।

Comments are closed.