Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले ने किया शोक सभा का आयोजन, पूर्व विधासक स्व0 ओमीलाल आजाद को दी श्रद्धांजली

7

गिरिडीह। भाकपा माले के द्वारा शनिवार को पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाकपा माले के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए और सीपीआई के पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में लाल झंडा को चार बार नेतृत्व करने का मौका मिला था। जिसमें एक कॉमरेड ओमीलाल आज़ाद थे और कॉमरेड चतुरानन मिश्रा को तीन बार विधायक बने थे।

कहा कि शालीनता और दूरदर्शी विचार के धनी कॉमरेड ओमीलाल आजाद को लोग प्यार से ओमी दा कहा करते थे। वे हमेशा मजदूरो की आवाज बनकर खड़े होते थे। वहीं माले के राजकुमार राय, दिलीप राय, कन्हैया सिंह ने कहा कि लाल झंडा के सिपाही ओमीलाल आजाद अब हमारे बीच नहीं रहे किन्तु उनकी यादें आज भी गिरिडीह से जुड़ी है।

शोक सभा में नौशाद आलम, मजहर अंसारी, एकराम अंसारी, संतोष चक्रवर्ती, संदीप यादव, नौशाद आलम, रुद्र प्रताप, धर्म हजाम, किशन दास, अर्जुन दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.