माले के प्रयास से एक दिन में बेहराडीह का ट्रांसफार्मर बदला गया राजेश सिन्हा


गिरिडीह। देवरी थाना के अंतर्गत बेहराडीह ग्राम में पिछले दस दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ था। जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। इसी क्रम में बेहराडीह ग्राम के लोगों ने गिरिडीह विधानसभा के माले नेता राजेश सिन्हा से संपर्क किया। जिसके बाद पैतृक घर भी है, लोगों की परेशानी को देखते हुए श्री सिन्हा ने गिरिडीह बिजली विभाग के एसी मो0 शकील से बात कर नया ट्रांसफार्मर दिलाया। बेहराडीह से आए रमेश सिन्हा और टिंकू सिन्हा गिरिडीह पहुंचे और ट्रांसफर ले गए।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पूरे जिले में कही कोई दिक्कत हो भाकपा माले जनता के साथ खड़ी है। मौके पर माले के जिला सचिव अशोक पासवान भी मौजूद थे।

Comments are closed.