Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले के पूर्व नेता स्व0 एके राय व चारु मजूमदार की शहादत को याद करते हुई बैठक

फैक्ट्री क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को बर्बाद करने वाले से बदला लेगी जनता: पूरण महतो

243

गिरिडीह। भाकपा माले के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के महुआ टांड़ में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य कमिटी के सदस्य और किसान सभा के राज्यस्तर के नेता पूरण महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं बैठक में नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा, जिला कमिटी के सदस्य कन्हाई पांडे सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं बैठक का संचालन प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने किया। बैठक के दौरान भाकपा माले के पूर्व नेता स्व0 एके राय व चारु मजूमदार की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

बैठक के दौरान माले के वरिष्ठ नेता पूरण महतो ने कहा कि माले 21 जुलाई से 28 जुलाई तक जनता के साथ जुड़कर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी। कॉमरेड एके राय की स्मृति दिवस से लेकर 28 जुलाई चारु मजूमदार की शहादत दिवस तक जनता के साथ बैठक कर उनकी समस्या को उजागर करने के साथ ही भविष्य में सड़क पर जनता के लिए उतरेंगी।
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्री एरिया को बर्बाद करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा, बल्कि आंदोलन किया जायेगा। कहा कि गरीबों को सताने वाले को भाकपा माले गिरिडीह से खदेड़ कर दम लेगी। कहा कि अफसरशाही और पूंजीवाद ने गिरिडीह मजदूरों के साथ साथ भूमि को बर्बाद कर दिया है। माले वैसे पूंजीपतियों फैक्ट्री मालिकों को भी बर्बाद करेगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों को आवास नहीं दिया इसके विरुद्ध भी लड़ेंगे।

sawad sansar

वहीं माले नेता कन्हाई पांडे और मधुसूदन कोल ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में लाल झंडा घर घर में होगा उसी को लेकर कार्यक्रम चल रहा है। फैक्ट्री में 70प्रतिशत मजदूरों को क्यों नहीं रखा जाता है राज्य सरकार और संबंधित अफसर को आंदोलन के जरिए घेरने का काम करेंगे।

बैठक में दिलीप हसदा, संजय टुडू, मनोज हांसदा, नौशाद आलम, पवन यादव, मजबूल मलिक, कौशल साव, वकील टुडू, राजेश टुडू, लक्ष्य टुडू, रामलाल मुर्मू, लखन कोल्ह, अरविंद लाल टुडू, तबारक चुन्नू, नौशाद आलम, रेहान, गुफरान, मजहर, राज कुमार राय, धनेश्वर कोल्ह, डिलचंद कोल्ह, गुलाब कोल्ह, मुलिया देवी, गुड़िया देवी, देवन्ती देवी, सुमा देवी, गुणवन्ती देवी, मजबूल, टेटू कोल्ह, भीम कोल्ह, भोथारी दास मोहन कोल्ह, दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.