Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले का एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात

जिले भर की समस्याओं से कराया अवगत, सौंपा ज्ञापन

141

गिरिडीह। जिले भर में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाकपा माले जिला कमिटी के सचिव अशोक पासवान, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, किसान महासभा के नेता पूरण महतो, नगर से राजेश सिन्हा, सकलदेव यादव, नागेश्वर महतो ने उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छह सूची मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए चर्चा की।

sawad sansar

मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जिले में जमीन विवाद, हत्या, लुट, अफसर की मनमानी के अलावे नल-जल योजना, मनरेगा, सड़क निर्माण में भारी अनयिमितता बरती जा रही है। चारों ओर से सिर्फ लूट मचाी हुई है। वहीं किसान नेता पूरण महतो ने कहा कि खेतको में जंगल विभाग ने गरीब का घर उजाड़ा दिया है, इंसानियत खत्म हो गई है। वन विभाग के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा कार्य किया गया है।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने माले नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि जंगल विभाग ने मापी करवाई है वह ठीक है या नहीं वह देखने का विषय है, लेकिन इसके बाद भी गड़बडी की शिकायत हुई या एक आवेदन विरोध में आएगा तो जांच खुद करने वे स्वयं जाएंगे।

Comments are closed.