मां सरस्वती पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र को ओर भी बेहतर बनाने को लेकर हुई बैठक
केन्द्र की नीव रखने वाले तत्कालिन एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह हुए बैठक में शामिल
गिरिडीह। धनवार प्रखंड परिसर स्थित मां सरस्वती पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में ख़ोरीमहुआ के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने भाग लिया। मौके पर केन्द्र के सदस्यों ने शॉल व बुके देकर पूर्व एसडीएम का स्वागत किया। बैठक के दौरान पुस्तकालय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही पुस्तकालय को सुदृढ़ बनाने, बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने, पुस्तकालय में पढ़ने वालों बच्चो को हो रही कठिनाईयों, बच्चो को पुस्तक की आवश्कता, वार्षिक शुल्क जमा करने, प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित करने, पुस्तकालय परिसर में शोचालय, सीसीटीवी, जलमीनार बनाने सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि उक्त पुस्तकालय की शुरूआत तीन दिसंबर 2022 को ख़ोरीमहुआ अनुमंडल के तत्कालिन एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह के देखरेख में की गई थी। पुस्तकालय में बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने पुस्तकालय को ओर भी अधिक बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव देते हुए कहा कि बच्चो को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए पत्रिका उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि पुस्तकालय खोलने का मुख्य उदेद्श्य यहाँ के बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करना है। वहीं विभिन्न निजी स्कूलों के कई डायरेक्टर ने विभिन्न विषयों पर सप्ताह में एक घंटे बच्चों को शिक्षा देने की बात कही।
बैठक में प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह, नंदलाल साव, पवन साव, दिनेश संथालिया, दयानंद साव, धर्मेंद्र सेठ, मंजूर आलम, उदय सिंह, सुबोध राय, बीपीओ दिलीप साव, कृष्णदेव रजक, प्रकाश मंडल, बसंत भोगता, रोबिन साव, विकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अम्बिका प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.