Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मवेशी लदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा

एक मवेशी की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

463

गिरिडीह। तिसरी-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित थंबाचक के समीप मवेशी लदे एक बोलेरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गड्ढे में पलटी मार दिया। इस दौरान वाहन में लदे मवेशी सहित वाहन के ऊपर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने 108 के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

घटना के बाबत बताया जाता है कि उक्त वाहन में बिहार के छपरा जिले से मवेशी खरीद कर देवरी थाना के ढेंगाडीह ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में वाहन असंतुलित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। इधर मवेशी लदा वाहन को कब्जे में लेकर तिसरी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.