Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मकतपुर-बरगंडा रोड में खुला स्वाद संसार स्वीट्स शोप

मिठाई, चाट व नमकिन के अनोखे स्वाद का मिलेगा संगम

65

गिरिडीह। शहर के मकतपुर-बरगंडा रोड स्थित शिवम हॉस्पिटल के समिप स्वीट्स, चाट और स्नेक्स के अनोखे स्वाद के संगम को लेकर स्वाद संसार नामक शोप की शुरूआत की गई। शोप का उद्घाटन संचालक विभु मोहन की माता जी आशा रानी गुप्ता ने विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर और फीता काटकर की। वहीं बतौर मुख्य अतिथि सुबे के मंत्री सुदिव्य कुमार के अलावे रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, डॉ विकास लाल, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकांत, संघ के उपाध्यक्ष दशरथ मंडल, झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, दिलीप मंडल, प्रभाकर सिन्हा, राम जी यादव, शिवम आजाद, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पु, गुड्डु यादव, पार्षद अनिल राम, सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सहित अन्य अतिथियों ने शुभकामनाए देते हुए कहा कि स्वाद संगम नाम के अनुरूप एक अलग स्वाद को गिरिडीह वासियों के बीच परोसने का काम करेंगे। वहीं संचालक विभु मोहन ने बताया कि स्वाद संसार में गिरिडीह वासियों को विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, चाट व नमकिन एक अलग ही स्वाद में मिलेगा। कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए मिठाईया, चाट व नमकिन तैयार की जायेगी।

Comments are closed.