Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मंत्री सुदिव्य कुमार ने आकांक्षा प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, उसरी नदी तट का लिया जायजा

शहर से वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को हटाकर बनाया जाएगा मेगा मार्केटिंग कंपलेक्स: मंत्री

137

गिरिडीह। शहर में आकांक्षा के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स का नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान वे शहर के झिंझरी मोहल्ला स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट पहुंचे और इसका अवलोकन करते हुए शिघ्र हटाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उसरी नदी तट का भी जायजा लिया। इस दौरान मंत्री के त्रसाथ विभागीय अधिकारियों के अलावे कांग्रेस नेता सतीश केडिया, झामुमो नेता संजय सिंह, सुमित कुमार, दिलीप रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि शहर के दो तीन प्रोजेक्ट्स के ऊपर चर्चा करने के लिए हम लोगों ने कंसलटेंट को बुलाया है। निगम के पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने के बाद पाया गया कि सबसे पहले आकांक्षा का जो लैंडफिल्ड साइट्स था उसमें लगभग साढ़े 9 एकड़ जमीन था और उसके बगल में ही आकांक्षा का वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट जो कि लगभग ढाई एकड़ का है, इन जमीनों पर लगे इन प्रोजेक्ट्स को खाली कर यूनिट्स को शहर से बाहर भेजना है। जिसके बाद इसी जमीन पर एक मेगा मार्केटिंग कंपलेक्स बनाना है। इससे शहर के मकतपुर, काली बाड़ी, पदम चौक, कचहरी चौक सहित अन्य स्थानों अत्यधिक दबाव को कम किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि उसरी रिवर फ्रंट का प्लानिंग किया गया था जिसे कुछ कारणों से पिछले बार धरातल पर नही उतारा जा सका था, उसे भी कंसल्टेंट को बुला कर दिखाया गया है। कहा कि जैसे ही सरकार द्वारा प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की अनुमति मिलेगी, तेजी से उस दिशा में काम किया जायेगा।

Comments are closed.