मंत्री आवास घेराव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय, प्रदर्शन कारियों को लिया जा हिरासत में

गिरिडीह। स्थायीकरण और सामान्य वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघ द्वारा बुधवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के गिरिडीह स्थित निजी आवास घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मंगलवार देर शाम को जहां मंत्री आवास के पांच सो मीटर के दायरे में 72 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। वहीं बुधवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन न सिर्फ मंत्री आवास की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। वहीं गिरिडीह पहुंचने वाले सभी प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लेकर गिरिडीह स्टेडियम में रखा जा रहा है।
सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते और एसडीपीओ जीतवाहन ने संयुक्त रूप से पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

