भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय, अमित साह के मंच से बाबूलाल मरांडी को देंगे समर्थन
गिरिडीह। झारखंड के हॉट सीट में से एक गिरिडीह के धनवार विधानसभा में शनिवार की सुबह उस वक्त चुनावी तपिश बढ़ गई। जब असम के सीएम हेमंत विश्वशर्मा और निशिकांत दुबे निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक वार्ता करने के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से लेकर गिरिडीह पहुंचे और फिर उनके आवास से सड़क मार्ग के माध्यम से सीधे देश के गृहमंत्री अमित साह के पास ले गए। इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे स्वयं कार ड्राइव करते हुए चल रहे थे और उनके बगल में निरंजन राय मौजूद थे। इस दौरान निरंजन के भाजपा में शामिल होने के साथ ही धनवार विधानसभा के डोरंडा में ही आयोजित गृहमंत्री अमित साह के जनसभा से बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने की घोषणा करेंगे।
Comments are closed.