भाजपा नेता मुकेश जालान बने पूर्वी रेलवे के जेडआरयुसीसी के सदस्य, केन्द्रीय मंत्री से मिलकर जताया आभार
गिरिडीह। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान को भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वी रेलवे के जोनल रेलवे यूजर कंसल्टेटिव कमिटी का सदस्य बनाया गया है। श्री जालान को कमिटी का सदस्य बनाए जाने के बाद जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं मुकेश जालान ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिल कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने कमिटी में सदस्य का दायित्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम् रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया है।
Comments are closed.