Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा के कार्यक्रम में पट्टा पहन शामिल हुए जमुआ चिकित्सा प्रभारी और बीपीएम

गठबंधन के नेताओं ने उपायुक्त से की उन्हें निलंबित करने का मांग, चिकित्सा प्रभारी ने आरोप को बताया निराधार

535

गिरिडीह। जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की और बीपीएम अमित कुमार का भाजपा के कार्यक्रम में भाजपा का पट्टा पहनकर शामिल होने का एक वीडियो कुछ दिन पूर्व वायरल हुआ था। इस मामले पर कई लोगों द्वारा ड्यूटी छोड़ कर कार्यक्रम में शामिल होने की बात भी कही जा रही है और इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

विदित हो कि चिकित्सक और बीपीएम के भाजपा कार्यक्रम में शामिल होने और भाजपा का पट्टा पहनने पर गठबंधन के कई कार्यकर्ताओं ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि वे दोनों जिस प्रकार एक आम कार्यकर्ता की तरह कार्यक्रम में शामिल हुए उसे देख कर ऐसा नहीं लगता कि वे निष्पक्षता से चिकित्सा कर पाएंगे। ऐसे में वे उपायुक्त से मांग करते हैं कि ऐसे पदाधिकारियों को निलंबित किया जाए।

sawad sansar

इधर मामले को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप तिर्की और बीपीएम अमित कुमार ने कहा कि अस्पताल के कुछ स्टाफ द्वारा साजिश कर उन्हें फंसाया जा रहा था और इसी को लेकर जब वे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मदद मांगे तो उन्होंने कार्यक्रम में आने को कहा और जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें गलती से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पट्टा पहना दिया गया।

Comments are closed.