भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा ने मनाया शहीद दिवस
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह को किया याद


गिरिडीह। शहीद दिवस के मौके पर भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा ने शहीदे आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प सभा का आयोजन किया। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय ने कहा कि 94 साल पहले आज के दि नही देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। ब्रिटिश सरकार भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों से इतना घबरा गई थी कि शारिरिक टार्चर, लोभ लालच देकर उन्हें और उनके साथियों से माफी मंगवाने के लिए बेहद कोशिश की पर क्रांतिकारियों ने प्राण देकर आजादी के लौ को फैलाया और उस समय के युवा, किसान, महिलाओं, मजदूरों के अंदर देशभक्ति की भावना का जागृत किया।
कहा कि आज जब साम्प्रदायिक फासीवाद साम्राज्यवादी अमेरिका के शह पर देश के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाई जा रही है, धर्म और जाति की राजनीति ने देशवासियों के बीच नफरत, धृणा फैला कर चंद मुठ्ठी भर पूंजीपतियों को देश के तमाम आर्थिक संसाधन, कल कारखाने, प्राकृतिक संपदा उनके हवाले कर बेरोजगारी, मंहगाई को बढ़ा कर मेहनतकशों का जीना मुश्किल कर दिया है तो ऐसी परिस्थिति में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की भांति क्रांतिकारी विचारों से सीख लेकर लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की आजादी और शोषण जुल्म के खिलाफ एकजुट होकर संघर्षाें के मशाल को जलाए रखना जरूरी है।
माले के जिला कमिटी सदस्य शंकर पांडेय, समाजवादी चिंतक धरणीधर प्रसाद, दामोदर गोप ने कहा कि आज के युवा, बेरोजगार, किसान, गरीब वोटर को शहीद भगत सिंह के विचारों को समझने की जरूरत है। आज भारत में केंद्र सरकार की नीतियां किसान, मजदूर और युवा को बर्बाद कर रहा है। आज के दिन सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर किशोर राय, निशांत भास्कर, लखन कोल, भीम कौल, मदसूदन कौल, बुखारी राय, सुनील ठाकुर, चंदन टुडू, डीलचंद कोल, मुलिया देवी, नेहा कुमारी, बिनोद प्रसाद, मनोज कौल, केदार राय सहित माले के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.