Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाई के हत्यारे को आजीवन कारावास की सज़ा, सगे भाई को पेट्रोल डाल कर ज़िंदा जलाया था

हत्या के 20 महीने के बाद ही हुआ न्याय, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

62

गिरिडीह : कारोबारी रंजिश में बड़े भाई ने नफरत में अंधे होकर छोटे भाई की नृशन्स हत्या कर दी थी. 20 माह पहले की इस घटना में कोर्ट ने आज हत्यारे को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई. सज़ा का ऐलान होते ही मृतक की विधवा भावुक हो गई और कोर्ट परिसर में ही फूट-फूट कर रोने लगी.

आपको बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के कोरीडीह गांव निवासी अजय राम की अपने छोटे भाई विजय राम के साथ ग्राहक को लेकर कहा सुनी होती थी। घटना वाले दिन भी विवाद हुआ और अजय राम एवं उसकी पत्नी ज्योति देवी ने विजय राम के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर उसे ज़िंदा जला दिया. मृतक विजय राम की पत्नी अंजना देवी के आवेदन के आधार पर सरिया थाना की पुलिस ने थाना में कांड संख्या 165/2023 दर्ज कर बड़े भाई अजय राम को जेल भेज दिया था। वहीं कुछ दिन पूर्व सरिया पुलिस ने दूसरी आरोपी और मृतक की भाभी ज्योति देवी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब उपरोक्त मामले में 20 महीने की कानूनी लड़ाई चली और अंत में गिरिडीह के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 4 ने अजय राम को अपने भाई के हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई है।

बता दें आरोपी को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद मृतक की पत्नी अंजना देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है। वहीं मामले में अंजना देवी की ओर से वकालत कर रहे वकील महेंद्र हजाम ने कहा है कि हमेशा असत्य पर सत्य की जीत होती है और इस केस में भी ऐसा ही हुआ है। मृतक विजय राम की पत्नी अंजना देवी अपने 4 साल के बच्चे को लेकर जिस प्रकार से कोर्ट और घर दोनों करते हुए जीवन में संघर्ष कर रही थी, उनके संघर्षों को सलाम है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी इंसान को कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए।

Comments are closed.