भंडारीडीह पंचायत के खुटाबांध के रहने वाले मो0 आरिफ की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से पहुंचे लोग
सुरक्षा को लेकर पुलिस से लगाई गुहार, जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहा है मामला

गिरिडीह। गिरिडीह में जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। यहां तक कि गुर्गाे के सहयोग से जोर जबरदस्ती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां काफी संख्या में पहुंचे युवकों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंडारीडीह पंचायत के खुटाबांध के रहने वाले मो0 आरिफ अंसारी की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से हरवे हथियार के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। हालांकि उक्त जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर उसके परिजन काफी दहशत में है।
इस संबंध में मो0 आरिफ अंसारी सहित उनके परिजनों ने बताया कि कोडरमा से गिरिडीह नई रेलवे लाईन परियोजना में अर्जित भुमि का अवैध तरिके से कई लाख रूपया मुआवजा राशी निकालने को लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय में खुटाबांध के रहने वाले जाहीद अंसारी व दिघरिया कला के रहने वाले मजहर अंसारी के विरूध रिट दायर किया है।


बताया कि बेंगाबाद थाना के खाुटाबंांध व दिघरियाकला के रहने वाले जाहिद अंसारी, फारूक अंसारी, सरफु अंसारी, बहाउद्दीन अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, सब्बीर अंसारी, के अलावे नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला के रहने वाले राजा अंसारी काफी संख्या में लड़कांें को लेकर आए और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने कि कोशीश करने लगे। जबकी उक्त जमीन पर जाहिद अंसारी की पत्नी, सरफु अंसारी एव बहाउद्दीन अंसारी द्वारा 2022 में सिविल सुट किया गया है और मामला अभी गवाही में चल रहा है। बताया कि जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे उक्त लोग हरवे हथियार से लेस थे। यहां तक कि एक व्यक्ति रिवाल्वर भी लिए हुए था।
बताया कि घर में घुँसने के क्रम में जब महिलाओं ने उन लोगांे का विरोध किया तो उन लोगो द्वारा महिलाओं के साथ धक्का-मुक्कि करने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया। मो0 आरिफ ने अपने जाने की रक्षा करने के साथ ही मामले में पुलिस प्रशासन से जांच पड़ताल कर उक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

