ब्रेकिंग न्यूज: विवाहिता की पंखे से झूलते हुए मिली लाश, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतका अहिल्यापुर के रहने वाली सुनील रजक की पत्नी सुनीता देवी है।घटना की सूचना मिलते ही गांडेय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी गुलाम गौस हुसामी ने बताया कि अहिल्यापुर के सुनील रजक की पत्नी सुनीता देवी अपने ही घर में पंखे में साड़ी से लटक कर फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी। कहा कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
