बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में नगर विकास मंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मनरेगा, अबुआ आवास व मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुई। बैठक से पूर्व मंत्री श्री सोनू व विधायक कल्पना सोरेन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बैठक में विभागीय मंत्री ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उक्त योजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री श्री सोनू ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ लाभुकों को स-समय मिलना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अबुआ आवास के कार्यों में तेजी लाने और समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृति कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी यशवंत श्रीकांत विसपुते के अलावे अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बेंगाबाद के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.