Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बेंगाबाद पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक सहित तीन गिरफ्तार

काफी दिनों से बेंगाबाद के दालगंदो गांव में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार

78

गिरिडीह। गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ पंचायत के दालगंदो गांव में शराब माफियाओं द्वारा संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली शराब जप्त करने के साथ ही पचंबा के रहने वाले पंकज राम और सुमित कुमार साव के अलावे मकान मालिक हिरालाल बेसरा को गिरफ्तार किया है।

बेंगाबाद पुलिस ने सदर पुलिस उपाधिक्षक जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर दालगंदो गांव स्थित हिरालाल बेसरा के घर में छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर रखे हुए नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री को जप्त कर लिया। घर की तलाशी के क्रम में पुलिस ने कार्टून में पैक कर रखे गए विभिन्न ब्रांडो के शराब से भरी बोतल को जब्त किया है। साथ ही बोरा में भरकर रखे खाली बोतल, विभिन्न ब्रांडो के कॉर्क, रैपर, स्टीकर, केमिकल से भरा जारकिन, स्प्रिट, खाली ड्रम, टूलू पंप सहित अन्य कई सामग्री भी बरामद किया गया।

 

इस बाबत इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है जिसमें मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्दभेदन किया गया है। बताया कि पचंबा के रहने वाले सुमित कुमार साव और पंकज कुमार अवैध तरीके से नकली शराब बनाकर बिहार सप्लाय करते थे। कहा कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है और मुख्य सरगना की पहचान करने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.