बेंगाबाद के बनहत्ती के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल

गिरिडीह। गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित बनहत्ती के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक कुंदन कुमार तुरी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली निवासी गिरधारी तुरी का पुत्र था और वह गांव के ही दो दोस्तों सुमित कुमार और सागर कुमार के साथ बाइक से गिरिडीह से घर लौट रहा था। इसी क्रम में बारासोली से दो किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद जहां एक ओर मौके पर लोगों की भीड़ मा हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
