Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी ने किया शैक्षिक भ्रमण सह पिकनिक का आयोजन

नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों खण्डोली पार्क में जमकर की मस्ती, कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0 36

गिरिडीह। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल सिरसिया द्वारा मंगलवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास, व्यावहारिक ज्ञान एवं बौद्धिक क्षमता के संवर्धन के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण एवं पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों खण्डोली पार्क ले जाया गया, जहाँ उनकी सुरक्षा, देखरेख एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को रंग-बिरंगे फूलों, पौधों एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों की जानकारी दी तथा ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने और सामाजिक कौशल के विकास में सहायता दिलाने कई अहम जानकारियां दी। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों, अंताक्षरी एवं तुकबंदी वाली कविताओं में भाग लिया। बच्चों ने झूलों एवं मनोरंजक साधनों का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन का भी लूत्फ उठाया।

sawad sansar

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने, आत्मविश्वास बढ़ाने एवं नए अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बताया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रपत्र उपलब्ध हैं एवं इच्छुक अभिभावक प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका श्वेता सिन्हा, लीना नेवपानी, आकांक्षा दीप, शारदा पाठक, अर्चना मिश्रा, जावेद अकरम, सुवर्णा कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.