Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी के छात्रों ने सीबीएसई के बारहवीं व दसवीं परीक्षा में लहराया परचम

विज्ञान संकाय में सुकन्या, वाणिज्य में उत्तम तो कला में सुप्रिया बनी टॉपर

271

गिरिडीह : सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 12वीं के विज्ञान संकाय में सुकन्या सिया ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं मानसी प्रिया ने 94.2 प्रतिशत व आस्था मोदी ने 93.8 प्रतिशत, पल्लवी भारती ने 92. 6 प्रतिशत, दिया सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन रही। जबकि 12वीं वाणिज्य संकाय में उत्तम कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। जबकि राहुल गोयल ने 91.4 प्रतिशत, सुजल कुमार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 12वीं कला संकाय में सुप्रिया रानी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। इसके अलावे अंकित कुमार चौरसिया 93.4 प्रतिशत, अपूर्व अक्षत 93.4 प्रतिशत, प्राची 92.8 प्रतिशत, यश मोहन 91.2 प्रतिशत तथा अविनाश कुमार सिंह, 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का बल्कि अपना और अपने पूरे परिवार का नाम रौशन किया। बताया गया कि इस परीक्षा में विद्यालय से 287 छात्र शामिल हुए और लगभग 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है।

 

दसवीं सीबीएसई परीक्षा में आलोक कुमार ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीएनएस डीएवी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम रौशन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डॉ पी हाजरा सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments are closed.